
Kasganj : उत्तर प्रदेश में कासगंज थाना क्षेत्र के ग्राम शांतापुरी अहरौली निवासी 35 वर्षीय सोनू पुत्र करना सिंह ने अपने ग्रह कलेस के चलते हजारा नहर में कूदकर अपनी जान देने का प्रयास किया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत कासगंज पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को नहर में युवक की तलाश के लिए लगाया गया है। पुलिस और गोताखोर युवक का रेस्क्यू कर रहे हैं।
बताया जाता है कि सोनू का विवाद उसके पिता से हुआ था, इसी बात को लेकर उसने यह कदम उठाया। राहगीरों ने जब नहर में युवक को कूदते देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर प्रवेश राणा भी मौके पर पहुंचे और टीम के साथ युवक को बचाने के प्रयास में जुट गए हैं।
परिवार में चल रहे विवाद के कारण इस घटना ने पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोगों में हज़ारा नहर पर अक्सर ऐसी घटनाएं होने की चर्चा है, और यह नहर इस तरह की दुर्घटनाओं का स्थल बनती जा रही है। पुलिस और गोताखोर युवक का रेस्क्यू कार्य जारी है, और आशा है कि वह सुरक्षित बच जाए।












