Mirzapur : धर्मांतरण मामले में दो आरोपी फरीद व अहमद पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगने से घायल

Mirzapur : मीरजापुर में कोतवाली देहात पर धर्मांतरण से संबंधित दो अभियोग दर्ज होने के बाद जिला पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक मीरजापुर द्वारा गठित चार टीमों ने इन अभियुक्तों की तलाश में अभियान चलाया। इन टीमों ने अब तक दो जिम मालिकों और दो जिम ट्रेनरों को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुवार को जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान के दौरान मुख्य वांछित अभियुक्त फरीद को खड़ंजाफाल क्षेत्र में छिपे होने की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा। इस दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, जिससे पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में फरीद अहमद के बाएं पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है।

मुठभेड़ के दौरान मौके से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस, साथ ही एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस ने इस कार्रवाई के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम प्रयासरत है, ताकि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जा सके।

पुलिस टीम जिसमें निरीक्षक अमित मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात और निरीक्षक राजीव सिंह, प्रभारी निरीक्षक एसओजी/सर्विलांस शामिल हैं, ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई।

यह कार्रवाई धर्मांतरण से संबंधित मामलों में पुलिस की सक्रियता और संकल्प का प्रतीक है, और भविष्य में भी ऐसी ही सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़े : फैजल मुझसे रोज अश्लील हरकत… जिम की आड़ में धर्मांतरण का धंधा, मीरजापुर की पीड़िता बोली- ‘बुर्के में फाटो और घर पर नमाज पढ़वाता था’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें