Bijnor : दुकान स्वामी की दबंगई से परेशान किराएदार ने थाने में दी तहरीर

Bijnor : बिजनौर में कोतवाली देहात के कोर्ट में विचाराधीन मुकदमे के दौरान दुकान स्वामी  दुकान का शटर तोड़कर किराएदार का सामान निकाल कर ले गए पीड़ित ने सामान चोरी की तहरीर थाने में दी। 

थाना क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर उर्फ रांडोवाला निवासी इकरार अहमद पुत्र मकसूद नहटोर रोड कस्बे मे थाने के पास कई दशक से रियासत की दुकान किराए पर लेकर चप्पल जूते बेचने का कार्य करता था। पांच वर्ष पूर्व  दोनों पक्षों में विवाद हो गया था तभी से इकरार ने दुकान के अंदर सामान रखकर अपनी दुकान बंद कर दी थी तथा एक मुकदमा नगीना न्यायालय मे विचाराधीन है।

इकरार का आरोप है कि बीती रात्रि रियासत ने अपने अज्ञात साथियों के साथ दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखा सामान व फर्नीचर चोरी कर ले गए। इकरार ने अपनी दुकान का शटर खुला देख सामान गायब देखा थाने पहुंचकर इकरार ने आरोपी के खिलाफ तहरीर सौंपी। 

थानाअध्यक्ष प्रवेज कुमार का कहना है कि मामले उनके संज्ञान में नहीं है।

यह भी पढ़े : फैजल मुझसे रोज अश्लील हरकत… जिम की आड़ में धर्मांतरण का धंधा, मीरजापुर की पीड़िता बोली- ‘बुर्के में फाटो और घर पर नमाज पढ़वाता था’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें