Prayagraj : हादसों का हॉटस्पॉट बना PPGCL मार्ग, आज फिर गई एक जान

Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यमुनापार के शंकरगढ़ क्षेत्र में पीपीजीसीएल (PPGCL) बारा पावर प्लांट के पास आज भोर में एक बार फिर खूनी हादसा हो गया। तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक और जिंदगी छीन ली। इस भीषण सड़क दुर्घटना में दुर्गेश कोल पुत्र मनी लाल, निवासी सरूई गांव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हादसा तड़के उस समय हुआ, जब मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू ही हुई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सबसे गंभीर बात यह है कि जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई, वहां से पुलिस चौकी महज कुछ ही दूरी पर स्थित है, इसके बावजूद यह मार्ग लगातार हादसों का हॉटस्पॉट बना हुआ है। आए दिन यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन रफ्तार पर नकेल कसने और ठोस सुरक्षा इंतजामों के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पावर प्लांट मार्ग पर भारी वाहनों की तेज आवाजाही, स्पीड ब्रेकरों की कमी, चेतावनी बोर्डों का अभाव और मोड़ हादसों की बड़ी वजह हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद नियमित चेकिंग और यातायात नियंत्रण सिर्फ कागजों तक सीमित नजर आ रहा है।

यह भी पढ़े : फैजल मुझसे रोज अश्लील हरकत… जिम की आड़ में धर्मांतरण का धंधा, मीरजापुर की पीड़िता बोली- ‘बुर्के में फाटो और घर पर नमाज पढ़वाता था’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें