आंध्र प्रदेश में नंदयाल के पास सड़क हादसा, तीन की मौत

नंदयाल (आंध्र प्रदेश) : आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में बुधवार रात हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा एक बस और कंटेनर लॉरी की टक्कर से हुआ।

बताया गया है कि नेल्लोर से हैदराबाद जा रही एआरबीसीवीआर प्राइवेट ट्रैवल्स की बस नंदयाल जिले के सिरिवेल्ला मंडल के सिरिवेल्लामेट्टा में दो घंटे का सफर पूरा करने बाद हादसे का शिकार हो गई। टायर फटने से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। बस डिवाइडर पार कर एक कंटेनर लॉरी से टकरा गई और आग लग गई। हादसे में बस ड्राइवर, लॉरी ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, बस में 36 यात्री थे। हादसे के वक्त अन्य वाहन चालकों ने गाड़ी रोककर बस की खिड़कियां तोड़ दीं, जिससे यात्री बच गए। खिड़कियों से कूदने पर दस से ज्यादा यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। मृतकों के शव बुरी तरह झुलस गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें