
झांसी : उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में जिम के नाम पर प्रेम जाल और अवैध धर्मांतरण के मामले में हुई कार्रवाई के बाद, आज राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, झांसी की क्षेत्रीय शाखा ने मुख्य अभियंता (वितरण), झांसी कार्यालय के समक्ष एक ध्यानाकर्षण सभा का आयोजन किया। यह सभा विद्युत बिल राहत योजना के नाम पर अवर अभियंताओं पर की गई नियमविरुद्ध, मनमानी और अत्यधिक दंडात्मक कार्यवाहियों के विरोध में आयोजित की गई थी।
सभा का आयोजन और अध्यक्षता
सभा की अध्यक्षता इं० सुनील कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष झांसी ने की, जबकि संचालन इं० रोहित कुमार, जनपद सचिव झांसी ने किया। सभा में मुख्य अभियंता वितरण झांसी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने संगठन को आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही इस प्रकरण में सकारात्मक कदम उठाएंगे।
विषय वस्तु और प्रमुख बातें
इं० सुनील कुमार ने कहा कि उच्च प्रबंधन द्वारा लागू की गई विद्युत बिल राहत योजना को प्रभावी बनाने के लिए न तो कोई ठोस कार्ययोजना तैयार की गई और न ही फील्ड कर्मचारियों को आवश्यक संसाधन, प्रशासनिक सहयोग या पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराया गया। इसके बावजूद, फील्ड में कार्यरत अवर अभियंताओं को दोषी ठहराकर, उन्हें अत्यधिक संख्या में प्रतिकूल प्रविष्टियां दी जा रही हैं, जो नियमों का उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि किसी भी दंडात्मक कार्यवाही से पूर्व कर्मचारी से स्पष्ट रूप से स्पष्टीकरण लेना अनिवार्य है, परंतु इस प्रकरण में नियमों का उल्लंघन करते हुए सीधे कार्यवाही की जा रही है, जिससे कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है और मानसिक प्रताड़ना हो रही है।
इं० रामकुमार, जनपद अध्यक्ष झांसी ने कहा कि फील्ड स्तर पर कर्मचारी सीमित संसाधनों, अत्यधिक दबाव और जोखिम के बावजूद कार्यरत हैं। ऐसे में बिना उनकी समस्याएं सुने, बिना आवश्यक सहयोग दिए केवल आदेश जारी करना तानाशाही रवैये का परिचायक है।
इं० जगदीश वर्मा, जालौन ने कहा कि विद्युत बिल राहत योजना की सफलता के लिए टीम भावना, प्रोत्साहन, मैनपावर, सामग्री एवं प्रशासनिक समन्वय आवश्यक था, जो विभाग की ओर से पूरी तरह अनुपस्थित रहा। बिना संसाधन उपलब्ध कराए केवल दंडात्मक कार्यवाही करने का प्रयास कर्मचारियों का शोषण है।
इं० धर्मेंद्र प्रजापति, ललितपुर ने चेतावनी दी कि यदि तुरंत प्रतिकूल प्रविष्टियों को निरस्त नहीं किया गया, तो संगठन आंदोलन को व्यापक रूप देने के लिए बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।
इं० नवीन कंजौलिया, जालौन ने कहा कि संगठन सदैव विभागीय राजस्व वृद्धि एवं उपभोक्ता हित में कार्य करता रहा है, किन्तु कर्मचारियों का अपमान और नियमों का उल्लंघन मंजूर नहीं।
सभा के अंत में, मुख्य अभियंता वितरण झांसी ने स्वयं सभा स्थल पर उपस्थित होकर संगठन से संवाद किया और विरोध सभा समाप्त करने का आग्रह किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही इस प्रकरण में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर कार्यवाहियों को समाप्त कराएंगे और विद्युत बिल राहत योजना को सफल बनाने के लिए आवश्यक संसाधनों का प्रावधान सुनिश्चित करेंगे।
आश्वासन के उपरांत, संगठन ने विरोध सभा समाप्त करने का निर्णय लिया। इं० सुनील कुमार ने सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं अभियंताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभा का समापन किया।
इस सभा में रमेश चंद, बृजेन्द्र पाल, चंद्रशेखर, विक्की वर्मा, राजीव श्रीवास, विक्रम, शैलेन्द्र, विजय, नरेंद्र कुमार, धीरज कुशवाहा, मो० सोहेल सिद्दीकी, अभिलाष रजक, दीपेंद्र शर्मा, संतोष कुमार, सत्य प्रकाश गुप्ता, मुकुल वर्मा, अजय प्रताप, रजनीश, राम करण, राम भवन, आयुष, मनीष कुमार, बलराम, गौरव कुमार, पूनम वर्मा, सतेंद्र कुमार यादव, रवि कुमार, शादगुरुशरण, लक्ष्मी नारायण, रामनरेश, दीपक सिंह, संतोष यादव, राजकुमार, निधी वर्मा, मनोज कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक कुमार, नवीन सचान, रमाकांत वर्मा, प्रशांत कुमार, जितेंद्र देव वर्मा, सुमित सैनोरिया, हरप्रसाद, अंकित साहनी, अमन पांडे, शिवम साहू, अमन खान, निश्चय वर्मा, सिद्धिक अहमद, मीनू कुमार, अब्दुल्ला, बालकेश समेत बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।










