
- मथुरा के राया क्षेत्र में माइल स्टोन 110 के पास तड़के हुआ हादसा, मची चीख-पुकार
Mathura : मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार तड़के एक बार फिर रफ्तार का सफर दहशत में बदल गया। आगरा से नोएडा की ओर जा रही एक स्लीपर क्लास बस में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त अधिकांश यात्री सो रहे थे, लेकिन आग की लपटें देख बस में चीख-पुकार मच गई। यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
तड़के 4 बजे हुआ हादसा
हादसा थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत माइल स्टोन 110 और 111 के बीच सुबह करीब 4 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि बस अपनी गति से नोएडा की ओर बढ़ रही थी, तभी अचानक उसमें से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।

कूदकर बचाई जान, दमकल ने पाया काबू
आग लगते ही बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। दहशतजदा यात्रियों ने खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रही है। प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है।












