Hardoi : पिहानी के तालाब में दिखे दो मगरमच्छ, लोग भयभीत

Hardoi : हरदोई में कस्बा पिहानी के मोहल्ला भाटनटोला पूर्वी स्थित तालाब में मगरमच्छ होने की सूचना से क्षेत्र में भय व्याप्त है। स्थानीय लोगों के अनुसार तालाब में दो मगरमच्छ मौजूद हैं, जो दिन में धूप निकलते ही तालाब से बाहर निकलकर सूखी जगह पर आ जाते हैं। यह स्थिति काफी समय से बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदार विभागीय अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं।

तालाब के आसपास बच्चों, महिलाओं और आम राहगीरों की लगातार आवाजाही है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो तालाब की घेराबंदी कराई गई और न ही वन विभाग द्वारा मगरमच्छों को पकड़ने की कोई कार्रवाई की गई। इस गंभीर समस्या को लेकर भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष व सभासद प्रतिनिधि अरुण गुप्ता ने खुलकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है।

उन्होंने मांग की है कि वन विभाग की टीम भेजकर तत्काल मगरमच्छों को पकड़वाया जाए और तालाब के आसपास सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई और कोई अप्रिय घटना घटित होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है और लोग प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : फैजल मुझसे रोज अश्लील हरकत… जिम की आड़ में धर्मांतरण का धंधा, मीरजापुर की पीड़िता बोली- ‘बुर्के में फाटो और घर पर नमाज पढ़वाता था’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें