बांदा : 24 किलो गांजा के साथ आठ अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

  • 3.2 लाख रुपये नकद, बोलेरो समेत तीन तमंचे व कारतूस बरामद
  • ऑपरेशन ईगल के तहत अतर्रा थाना पुलिस को मिली कामयाबी
  • मध्य प्रदेश के रास्ते जिले में लाई जा रही थी गांजे की खेप

बांदा : ऑपरेशन ईगल के तहत अतर्रा थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने 24 किलोग्राम गांजा, 3.2 लाख रुपये नकद, एक बोलेरो, तीन तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर मध्य प्रदेश के रास्ते गांजे की खेप लाकर मंडल मुख्यालय समेत आसपास के जिलों में फुटकर बिक्री करते थे।

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण तथा जनपद को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध ऑपरेशन ईगल अभियान चला रही है। मंगलवार की रात अतर्रा थानाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह अपने हमराही कस्बा इंचार्ज व उपनिरीक्षक मणिशंकर मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेम पाल सिंह और कांस्टेबल अजय कुमार प्रजापति, जंगबहादुर यादव, प्रशांत यादव, श्रवण यादव, रितिक राय, सुधीर कुमार व हरनाथ के साथ गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान सूचना मिली कि कस्बे के डाक बंगला के पास बोलेरो सवार कुछ लोग बड़े पैमाने पर गांजे की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए गिरवां थाना क्षेत्र के बछेही गांव निवासी जयप्रकाश उर्फ छंगा पुत्र कुलदीप, अतर्रा कस्बे के अत्रीनगर निवासी आशीष पुत्र प्रमोद, बिसंडा थाना क्षेत्र के बाघा गांव निवासी हरवंश पुत्र रमाकांत व आदित्य उर्फ सूरज पुत्र गंगा, अतर्रा कस्बे के बजरंग नगर निवासी रुद्र पुत्र धीरेंद्र, अतर्रा कस्बे के बाऊर बाजार निवासी बसंत पुत्र रज्जन, कस्बे के सुनार गली निवासी राज पुत्र संतोष कुमार तथा बिसंडा थाना क्षेत्र के बेकली कुइयां निवासी विनय पुत्र दुलीचंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी के दौरान तस्करों के कब्जे से 24 किलोग्राम गांजा, 3.2 लाख रुपये नकद, बोलेरो, तीन 315 बोर तमंचे, कारतूस और आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे मध्य प्रदेश से गांजा लाकर बांदा के विभिन्न क्षेत्रों में इसकी सप्लाई और फुटकर बिक्री करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें