
Lakhimpur Kheri : थाना हैदराबाद क्षेत्र के छतौनिया गांव में बीती रात चोरों ने जमकर आतंक मचाया। बेखौफ चोरों ने दो घरों में लाखों रुपये की ज्वेलरी और नगदी पर हाथ साफ किया, जबकि दो अन्य घरों में चोरी का प्रयास भी किया गया। एक ही रात में चार घरों को निशाना बनाए जाने से गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी मोहम्मद सफीक पुत्र मोहम्मद जहीर के घर रात के समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। इसी दौरान चोर घर में दाखिल हुए और अलमारी के सभी लॉकर तोड़कर उसमें रखी कीमती ज्वेलरी व नगदी चोरी कर ले गए। सुबह जब परिजन जागे तो घर का सामान बिखरा पड़ा और अलमारी टूटी देख उनके होश उड़ गए।
इसी रात चोरों ने गांव निवासी हेमनाथ पुत्र हीरालाल के घर को भी निशाना बनाया। यहां से भी चोरों ने ज्वेलरी व नगदी चोरी कर ली। सुबह जब परिजनों ने ज्वेलरी के खाली पैकेट देखे, तो परिवार में कोहराम मच गया और महिलाएं रोने-चिल्लाने लगीं।
इतना ही नहीं, चोरों ने गांव के दो अन्य घरों में भी चोरी का प्रयास किया। हालांकि किसी कारणवश वे वहां सफल नहीं हो सके, लेकिन दरवाजों और अलमारियों पर छेड़छाड़ के निशान मिले हैं। इससे स्पष्ट है कि चोर पूरी तैयारी के साथ गांव में घुसे थे और बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
घटना की सूचना मिलते ही थाना हैदराबाद पुलिस सुबह मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस टीम ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली, लेकिन खबर लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका।
इस संबंध में हैदराबाद थाना प्रभारी सुनील मलिक ने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। फिलहाल पीड़ित परिवारों की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। परिजनों ने बताया कि वे अपने वकील से सलाह लेकर तहरीर तैयार कराएंगे। तहरीर मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।










