
Jalaun : जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जल शक्ति जन भागीदारी–2.0 (JSJB-2.0) 2026 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जल संरक्षण तथा भू-जल पुनर्भरण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की छोटी एवं सहायक नदियों के पुनरोद्धार को लेकर संबंधित विभागों को स्पष्ट एवं समयबद्ध दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद की समस्त छोटी एवं सहायक नदियों तथा उनसे जुड़े नालों को नदी स्रोत से लेकर बड़ी नदियों में संगम तक पूर्ण रूप से चिन्हित किया जाए, ताकि जल प्रवाह बाधारहित हो सके। इसके लिए आवश्यकतानुसार डी-सिल्टेशन, चैनलाइजेशन और कोर्स करेक्शन जैसे कार्य आधुनिक एवं उपयुक्त तकनीक के माध्यम से कराए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जनपद में बड़े आकार के तालाबों को चिन्हित कर जनभागीदारी के माध्यम से उनका जीर्णोद्धार बसंत पंचमी से प्रारंभ किया जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष नून नदी का जीर्णोद्धार जनभागीदारी से सफलतापूर्वक कराया गया था। शेष भाग के पुनरोद्धार हेतु जनसहयोग सुनिश्चित करने के लिए दिनांक 25 जनवरी 2026 को पदयात्रा आयोजित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने नदियों के किनारे मृदा एवं जल संरक्षण से जुड़े समस्त कार्यों, जैसे चेकडैम, वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाएं, रपटा और छोटे बांधों के निर्माण को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण एवं भू-जल पुनर्भरण के कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता या देरी कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) प्रेमचंद मौर्य सहित जल संरक्षण एवं भू-जल रिचार्ज से जुड़े समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।










