
- दौलतपुर की पंचायत के बाद अपराध छोड़ने का संकल्प; थाना प्रभारी भगवत सिंह गुर्जर के सख्त तेवरों से साइबर ठग बैकफुट पर
Govardhan, Mathura : थाना क्षेत्र में वर्षों से जड़ें जमाए बैठे साइबर अपराध के ‘जंगलराज’ पर पुलिस ने निर्णायक प्रहार शुरू कर दिया है। नवागत प्रभारी निरीक्षक भगवत सिंह गुर्जर की सख्त कार्रवाई और जनसंवाद का असर अब धरातल पर दिखने लगा है। बुधवार को साइबर अपराधियों के गढ़ माने जाने वाले गांव दौलतपुर के ग्रामीणों ने स्वयं आगे आकर पुलिस को 64 एंड्रॉयड मोबाइल फोन सुपुर्द कर दिए।
पंचायत में लिया था अपराध त्यागने का संकल्प
हाल ही में गोवर्धन पुलिस ने देवसेरस, मुड़सेरस और दौलतपुर जैसे ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश देकर 36 साइबर अपराधियों को जेल भेजा था। पुलिस की इस कठोर कार्रवाई से हड़कंप मच गया। इसके बाद दौलतपुर में ग्रामीणों ने महापंचायत बुलाई, जिसमें कसम खाकर भविष्य में अपराध न करने और अपराधियों को संरक्षण न देने का संकल्प लिया गया। ग्रामीणों ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि वे गांव को अपराध मुक्त बनाने में सहयोग करेंगे।
जांच के घेरे में मोबाइलों की कुंडली
पंचायत के फैसले का पालन करते हुए बुधवार को ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी भगवत सिंह गुर्जर टीम के साथ गांव पहुंचे। वहां ग्रामीणों ने स्वेच्छा से उन मोबाइलों को पुलिस के हवाले कर दिया जिनका इस्तेमाल संदिग्ध गतिविधियों में होने की आशंका थी। थाना प्रभारी ने अपराधियों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि, या तो अपराध छोड़ दें, या जेल जाने के लिए तैयार रहें।
अनिल कुमार सिंह, सीओ गोवर्धन ने बताया, गांव में हुई पंचायत के बाद लोगों में सकारात्मक जागरूकता आई है। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से 64 मोबाइल फोन पुलिस को सौंपे हैं। अब इन सभी मोबाइल की गहन जांच (डेटा और कॉल रिकॉर्ड) कराई जाएगी ताकि इनके जरिए की गई ठगी का पता लगाया जा सके।















