
Hathras : आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार और जिलाधिकारी हाथरस के पर्यवेक्षण में जनपद में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा सघन कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कोटा बामोली, लुहेटा, मंडी समिति सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्थित देशी एवं कंपोजिट मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
आबकारी टीम द्वारा दुकानों पर उपलब्ध स्टॉक का मिलान किया गया और टेस्ट परचेज़िंग के माध्यम से शराब की गुणवत्ता की जांच की गई। इसके साथ ही दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का भी परीक्षण किया गया और अनुज्ञापियों को नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त, सासनी क्षेत्र के छौंक, सलेमपुर तथा चंदपा क्षेत्र अंतर्गत जाजपुर, भटेला, बामोली आदि संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। इस कार्यवाही में क्षितिज कुमार, आबकारी निरीक्षक हाथरस, अच्छे लाल मिश्र, आबकारी निरीक्षक सासनी सहित अन्य आबकारी स्टाफ मौजूद रहा।










