राहुल गांधी हरियाणा दौरे पर जिला अध्यक्षों को दे रहे ट्रेनिंग, संगठन मजबूत करने कर रहे फोकस

कुरुक्षेत्र में संगठन सृजन अभियान के तहत लगा ट्रेनिंग कैंप

कुरुक्षेत्र। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को हरियाणा दौरे पर पहुंचे हैं। उनका विमान सुबह करीब 10:20 बजे अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर उतरा, जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी बीके हरिप्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से कुरुक्षेत्र पहुंचे।

कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी पंजाबी धर्मशाला में आयोजित कांग्रेस के ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत चल रहे ट्रेनिंग कैंप में शामिल हो रहे हैं। इस कैंप का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना बताया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत में राहुल गांधी ने हरियाणा और उत्तराखंड के कांग्रेस जिला अध्यक्षों के परिवारों से मुलाकात की। इसके बाद वे जिला अध्यक्षों को एक बंद हॉल में ट्रेनिंग दे रहे हैं।

पार्टी सूत्रों का कहना है, कि इस ट्रेनिंग सत्र में जिला अध्यक्षों के अलावा किसी अन्य नेता को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। वरिष्ठ नेता और सांसद अलग कमरे में मौजूद हैं। धर्मशाला परिसर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला सहित कई विधायक और सांसद मौजूद हैं, लेकिन वे ट्रेनिंग सत्र का हिस्सा नहीं हैं।

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी संगठनात्मक ढांचे, जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका और आगामी राजनीतिक रणनीति को लेकर जिला अध्यक्षों से सीधे संवाद कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी का जोर जिला स्तर पर मजबूत नेतृत्व तैयार करने और संगठन को नए सिरे से सक्रिय करने पर है।

ट्रेनिंग कैंप के बाद राहुल गांधी शाम को कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर में आयोजित आरती में भी शामिल हो सकते हैं। इसके बाद उनके दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है। खास बात यह है कि इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मीडिया को कैंप में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। केवल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, जिला अध्यक्षों और कार्यकारिणी सदस्यों को ही अंदर जाने दिया गया। राहुल गांधी के काफिले की सिर्फ तीन गाड़ियों को धर्मशाला परिसर में प्रवेश मिला, जबकि अन्य वाहनों को बाहर ही रोक दिया गया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें