Jalaun : विकासखण्ड परिसर में सूखा नल, बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे कर्मचारी और फरियादी

Jalaun : कदौरा गांवों में पेयजल, साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं की जिम्मेदारी संभालने वाला विकासखण्ड कार्यालय खुद ही भीषण पेयजल संकट से जूझ रहा है। जहां बैठकर ग्रामीण विकास से जुड़े निर्णय लिए जाते हैं, वहीं उसी परिसर में पीने के साफ पानी की समुचित व्यवस्था न होना जिम्मेदार विभाग की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है।

गौरतलब है कि विकासखण्ड कार्यालय में प्रतिदिन कर्मचारियों सहित करीब 500 ग्रामीणों का आना-जाना रहता है। जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर, पेंशन और विभिन्न विकास योजनाओं से जुड़े जरूरी कार्यों के लिए दूर-दराज के गांवों से लोग यहां पहुंचते हैं। बावजूद इसके परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था बदहाल है। हालात ऐसे हैं कि कर्मचारियों और ग्रामीणों को या तो गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ता है या फिर बाहर से बोतलबंद पानी खरीदकर लाना पड़ता है।

परिसर का दृश्य और भी चिंताजनक है। सभागार कक्ष के सामने पानी भरा हुआ है, वहीं परिसर में लगी बड़ी पेयजल टंकी की टोंटियां टूटी पड़ी हैं। अन्य टंकियों में गंदगी जमी हुई है। कार्यालय परिसर में 4 हैंडपंप लगे हुए हैं, लेकिन चारों हैंडपंप खराब हैं, जिससे पानी की स्वच्छता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दो वाटर कूलर लंबे समय से खराब पड़े हैं, जिनकी मरम्मत तक नहीं कराई गई। सूखी टंकियां और बंद वाटर कूलर विभागीय उदासीनता की साफ तस्वीर पेश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि इसी विकासखण्ड परिसर में बाल विकास परियोजना कार्यालय और पशु चिकित्सालय भी स्थित हैं। यहां महिलाओं, बच्चों और पशुपालकों का नियमित आना-जाना रहता है। ऐसे में स्वच्छ पेयजल का अभाव न केवल असुविधाजनक है, बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी एक गंभीर समस्या है।

क्षेत्रीय लोग अमित कुमार, आलोक, रंजन अवस्थी, अंजनी कुमार, नीरज, शंकर सिंह और अनुरुद्ध प्रकाश सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि जब अधिकारी और कर्मचारी खुद इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो गांवों में पेयजल व्यवस्था की प्रभावी निगरानी कैसे हो पाएगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द खराब वाटर कूलर की मरम्मत कराई जाए, टंकियों की सफाई हो और परिसर में स्वच्छ पेयजल की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

वहीं, इस विषय में सीडीओ केके सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। पानी की समस्या ब्लॉक कार्यालय में है, जिसके लिए बीडीओ को निर्देशित किया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें