
- मल्लापुर में बाउंड्रीवाल गिराकर अवैध निर्माण किया ध्वस्त
- नायब तहसीलदार की अगुवाई में हुई कार्रवाई
- सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को सख्त चेतावनी
Laharpur, Sitapur : तहसील प्रशासन ने भू-माफियाओं और अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मल्लापुर गांव में बंजर भूमि पर किए गए पक्के निर्माण को जमींदोज कर दिया। जेसीबी मशीन की मदद से की गई इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध कब्जाधारकों में हड़कंप मच गया।
8 लाख की जमीन से हटाया कब्जा
जानकारी के अनुसार, ग्राम मल्लापुर के गाटा संख्या 1329 (बंजर भूमि) पर संगम, सुमित और शिवम नामक व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से बाउंड्रीवाल खड़ी कर पक्का निर्माण कराया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार अशोक यादव के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन ने करीब 8 लाख रुपये मूल्य की इस बेशकीमती सरकारी भूमि को जेसीबी मशीन चलवाकर पूरी तरह कब्जा मुक्त करा दिया।
टीम में राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार, अन्य कानूनगो और लेखपाल भी शामिल रहे।










