
डीडीयू जंक्शन : हादसे के बाद इंजन की छत पर पड़ा शव पूरी तरह झुलस चुका था। हाईटेंशन लाइन (25,000 वोल्ट) की चपेट में आने के कारण शव इंजन के ऊपरी हिस्से से चिपक गया था।
शव को उतारने से पहले रेलवे के विद्युत विभाग (TRD) से संपर्क कर ओएचई (OHE) लाइन की बिजली काटी गई, ताकि राहत दल सुरक्षित रूप से ऊपर चढ़ सके।
आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने सीढ़ियों की मदद से इंजन की छत तक पहुँच बनाई। झुलसे हुए शव को नीचे उतारने में लगभग आधे घंटे का समय लगा।

इस दौरान जंक्शन के आरआरआई क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई। स्टेशन परिसर में यह खबर आग की तरह फैल गई, जिससे यात्रियों और कर्मचारियों के बीच सनसनी फैल गई।










