
- प्रेम प्रसंग के मामले में पति प्रदीप परिहार का काटा गला
Lucknow : पीजीआई थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात धारदार हथियार से हुई प्रदीप परिहार की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी पूजा सिंह और सहकर्मी राम तीर्थ मौर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।
मृतक प्रदीप के पिता लखन सिंह की लिखित तहरीर पर दर्ज मुकदमे में पुलिस ने हत्यारों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि राम तीर्थ मौर्य संदीप पाल के घर पर किराए के मकान में पूजा के बगल में ही रहता है और पूजा से प्रेम करता था। हत्या के समय पूजा और उसके पति के संबंध अच्छे नहीं थे। पूजा के पति प्रदीप परिहार दारू का सेवन करते थे, जिससे नाराज होकर पूजा राम तीर्थ से प्यार करने लगी थी।
प्रदीप को मौत के घाट उतरने की साज़िश
पूजा ने राम तीर्थ को बताया कि उसका पति कानपुर देहात से आ रहा है और उसे अपने जीवन से हटाने के लिए योजना बनाई है। पूजा ने कहा, “मेरे पति को मार दो, फिर हम लोग अपना जीवन साथ-साथ अच्छे से व्यतीत करेंगे।” पूजा के कहने पर ही राम तीर्थ ने प्रदीप परिहार को शाम को दारू पिलाकर जान से मारने की योजना बनाई।
हत्या का पूरा घटना क्रम
मंगलवार शाम को राम तीर्थ और प्रदीप प्लेटिना बाइक से दारू पीने के लिए निकले। दारू का सेवन करने के बाद चिरैया बाग अंडरपास के बगल वाली सर्विस लेन पर प्रदीप मोटरसाइकिल चला रहा था और राम तीर्थ पीछे बैठा था। पूर्व से बनाई गई योजना के तहत, राम तीर्थ ने अपनी जींस पेंट में छिपा रखा चाकू निकालकर प्रदीप का गला रेतकर हत्या कर दी।










