Etah : जलेसर में खौफनाक मंजर, मिट्टी के ढेर के ढहने से महिला की मौत; दो गंभीर रूप से घायल

Etah : जिले के जलेसर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमो में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। मिट्टी खोदते समय अचानक मिट्टी का भारी ढेर (ढाय) ढह जाने से 40 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, ग्राम जमो निवासी कुसमा देवी पत्नी राजेंद्र सिंह लगभग 40 वर्ष सुबह गांव के पास चिकनी मिट्टी के गड्ढे में मिट्टी निकालने गई थीं। उनके साथ उनकी बेटी निशा और गांव के ही राजेश भी मौजूद थे। इसी दौरान अचानक ऊपर से मिट्टी का बड़ा ढेर भरभराकर ढह गया और तीनों इसके नीचे दब गए।

चीख-पुकार के बीच रेस्क्यू
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर तीनों को मिट्टी के नीचे से बाहर निकाला। कुसमा देवी को बाहर निकालते ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल निशा और राजेश को पहले स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में हालत नाजुक होने के कारण उन्हें आगरा रेफर किया गया, जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

मौके पर पहुंचीं एसडीएम, जांच के निर्देश
घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी सुश्री भावना विमल मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने हादसे के कारणों की गहन जांच के निर्देश दिए हैं।

ग्रामीण इलाकों में मिट्टी खनन बना खतरा
ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी खोदने और गड्ढों में काम करने के दौरान इस तरह के हादसे अक्सर सामने आते हैं। ढीली मिट्टी और सुरक्षा के अभाव में ऐसे जानलेवा हादसों का खतरा लगातार बना रहता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के कार्यों पर निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

गांव में मातम का माहौल
घटना के बाद ग्राम जमो में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने मृतका के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें