Hathras : अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा की बेकद्री, आसपास कचरे के ढेर, ग्रामीणों में रोष

Hathras : सादाबाद क्षेत्र के गांव मढ़नई स्थित अंबेडकर पार्क की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पार्क में स्थापित संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के आसपास गंदगी फैली हुई है। प्रतिमा के पास जगह-जगह घूरे और कचरे के ढेर लगे हैं, जिससे पार्क की सुंदरता और गरिमा को ठेस पहुंच रही है।

पार्क की नियमित सफाई न होने के कारण वहां दुर्गंध फैल रही है, जिससे लोगों का वहां बैठना तक मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की अव्यवस्था बाबा साहब के सम्मान के साथ-साथ प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर करती है।

इस संबंध में गांव के जागरूक युवा एवं अधिवक्ता सुनील कुमार ने संबंधित अधिकारियों से लिखित शिकायत की है। उन्होंने मांग की है कि अंबेडकर पार्क से तुरंत घूरों और कचरे के ढेर हटवाए जाएं और नियमित सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए। अधिवक्ता सुनील कुमार ने यह भी कहा कि यदि प्रशासन पार्क की सफाई कराने में असमर्थ है, तो बाबा साहब की प्रतिमा को वहां से हटाने की अनुमति दी जाए, क्योंकि उनके पास प्रतिमा स्थापना के लिए निजी भूमि उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार महापुरुषों के सम्मान और उनके विचारों के प्रचार-प्रसार की बात करती है, वहीं दूसरी ओर जमीनी स्तर पर हालात इसके विपरीत नजर आते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से अंबेडकर पार्क की गरिमा बनाए रखने और बाबा साहब के सम्मान की रक्षा के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो गई है और समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें