
Prayagraj : प्रयागराज में बुधवार दोपहर एक टू-सीटर माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट अनियंत्रित होकर केपी कॉलेज के पीछे स्थित तालाब में गिर गया। यह घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई है, जिसमें दोनों पायलट सुरक्षित बच गए हैं।
हादसे के वक्त एयरक्राफ्ट से दोनों पायलटों ने अपने आप पैराशूट खोल लिए थे, जिससे उनकी जान बच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत तालाब में कूद कर दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाला।

संबंधित सूत्रों के अनुसार, जैसे ही एयरक्राफ्ट तालाब के बीच गिरा, आसपास मौजूद लोगों ने देखा कि दोनों पायलट पानी में सुरक्षित उतर गए हैं और अपने हाथ हिलाकर मदद मांग रहे हैं। यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही तालाब में छलांग लगाई। साहसी युवाओं ने तैरते हुए दोनों पायलटों तक पहुंच बनाई और उन्हें अपने कंधों पर बैठाकर सुरक्षित बाहर निकाला।
हादसे के दौरान स्थानीय सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने आसमान में विमान को अजीब तरह से लड़खड़ाते देखा। इसके तुरंत बाद विमान से दो पैराशूट खुलते दिखे, और दोनों पायलट हवा में तैरने लगे। पानी में गिरने के बाद विमान में आग नहीं लगी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

घटना स्थल पर ही हजारों की भीड़ जमा हो गई, जिसने इस अनूठे हादसे को देखा। सूचना मिलते ही सेना का हेलीकॉप्टर, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। डीसीपी सिटी ने जानकारी दी है कि दोनों पायलटों को तुरंत ही एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।











