Bhopal : मध्यप्रदेश में मावठा का अलर्ट, मौसम ने ली करवट

Bhopal : मध्यप्रदेश में 23–24 जनवरी को मावठा गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर संभाग समेत प्रदेश के करीब 10 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ ही कई इलाकों में कोहरे का असर भी बना रहेगा।

बुधवार सुबह प्रदेश के अनेक जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे का नजारा देखने को मिला। ग्वालियर, भिंड, दतिया और टीकमगढ़ में मध्यम कोहरा छाया रहा, जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में हल्का कोहरा दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। दिन के समय धूप निकलने से ठंड का असर कुछ हद तक कम रहेगा। हालांकि, आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी के आसार हैं।

पूर्वानुमान के अनुसार 23 जनवरी को ग्वालियर, मुरैना और भिंड जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, 24 जनवरी को रीवा, सतना, पन्ना सहित आसपास के जिलों में भी बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के गुजरने के बाद एक बार फिर ठंड का नया दौर शुरू हो सकता है।

संभावना जताई जा रही है कि जनवरी के अंतिम दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर चल सकती है। इस बीच मंदसौर को प्रदेश का सबसे ठंडा शहर दर्ज किया गया है।

मौसम के इस बदले मिजाज को देखते हुए किसानों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें