Hathras : गत्ता फैक्ट्री व गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान

Hathras : कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के भगवंतपुर गांव में बुधवार सुबह एक गत्ता फैक्ट्री एवं उससे जुड़े गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाने में दमकल विभाग को करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस अग्निकांड में फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों रुपये मूल्य का गत्ता व अन्य सामान जलकर राख हो गया।

आग लगते ही फैक्ट्री के अंदर से घना धुआं और आग की ऊंची लपटें उठने लगीं, जिसे देख आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फैक्ट्री मालिक तरुण शर्मा, पुत्र चंद्रशेखर शर्मा, मौके पर पहुंच गए। वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर जमा हो गए और प्रारंभिक स्तर पर लोगों ने स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की भयावहता के आगे ये प्रयास नाकाम साबित हुए।

स्थिति को गंभीर देखते हुए दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के दौरान पानी की कमी के कारण दमकल कर्मियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आग पर काबू पाने के लिए फैक्ट्री की दीवारें तोड़कर अंदर प्रवेश करना पड़ा।

करीब 5 घंटे की लगातार मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। इस दौरान पूरा फैक्ट्री परिसर धुएं से भर गया और अंदर रखा सारा गत्ता व अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्रशासन व संबंधित विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें