Lucknow : विभूतिखण्ड में पार्किंग संचालित करेगा एलडीए, गोमती नगर में 62 करोड़ से सुदृढ़ होगा नाला

  • एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अभियंत्रण जोन-1 में निरीक्षण करके विकास कार्यों का किया मुआयना
  • सीजी सिटी के उत्तरी भाग में 45 मीटर चौड़ी मास्टर प्लान रोड बनेगी, ध्वस्त किये जाएंगे अवैध निर्माण

Lucknow : विभूतिखण्ड में व्यावसायिक भूखण्डों के बीच बनी पार्किंग को एलडीए संचालित करेगा। इससे पार्किंग स्थल से अवैध अतिक्रमण हटेंगे और लोगों को व्यवस्थित रूप से सुविधा का लाभ मिलेगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर विभूतिखण्ड की 09 पार्किंगों के संचालन के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। मंगलवार को उपाध्यक्ष ने अभियंत्रण जोन-1 में निरीक्षण करके विकास कार्यों का मुआयना भी किया।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती नगर के वैभव खण्ड में 900 मीटर लंबे नाले का निर्माण व सुरक्षा के दृष्टिगत स्लैब डालने का कार्य किया जा रहा है। 2.77 करोड़ रूपये की लागत से कराये जा रहे उक्त कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा विभूतिखण्ड में हाईकोर्ट के पास बरसात के मौसम में होने वाले जलभराव के दृष्टिगत आई0आई0टी0 समेत अन्य विभागों की टीम द्वारा ज्वाइंट सर्वे कराया गया था। इसमें प्राप्त हुये सुझावों के आधार पर विनय खण्ड-5 से दयाल पैराडाइज चौराहे तक लगभग 03 किलोमीटर लंबे ब्रिक वर्क नाले को उच्चीकृत करने का काम कराया जाएगा। लगभग 62 करोड़ रूपये की लागत से नाले में आर0सी0सी का काम कराने के साथ अन्य जरूरी प्रावधान किये जाएंगे। इससे जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ होगी और लोगों को जलभराव से राहत मिलेगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गयी है और इसी सप्ताह से कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये गये हैं।

फ्लाईओवर के नीचे संचालित होगा स्पोर्ट्स एरीना

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती नगर में ग्वारी फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्ट्स एरीना विकसित की गयी है। इसे आर0एफ0पी0 के माध्यम से संचालित करने की प्रक्रिया प्रचलित है। अगले महीने से लोग यहां विकसित बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट आदि सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस क्रम में सीजी सिटी में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। सीजी सिटी के उत्तरी भाग में गोल चौराहे से सुल्तानपुर रोड को कनेक्ट करने वाली 45 मीटर चौड़ी मास्टर प्लान रोड का कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके लिए रोड के एलाइनमेंट में आ रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा।

शहीद पथ के पास नियोजित होंगे भूखण्ड

इसके अलावा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-6 में पीली कालोनी के पास लोगों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द पार्क विकसित करने के निर्देश दिये गये। उपाध्यक्ष ने शहीद पथ की सर्विस रोड व एमआई अपार्टमेंट के मध्य स्थित रिक्त भूखण्ड का भी निरीक्षण किया, जहां मौके पर जेसीबी मशीनें आदि खड़ी मिलीं। इस पर उन्होंने निर्देश दिये कि भूखण्ड को कब्जामुक्त कराकर भूखण्ड नियोजित करने की कार्रवाई की जाए। इस दौरान मुख्य अभियंता मानवेन्द्र सिंह, प्रभारी अधिकारी-अर्जन विपिन कुमार शिवहरे, अधिशासी अभियंता मनोज सागर एवं मनीष कुलश्रेष्ठ समेत अन्य अधिकारी व अभियंता गण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें