Lakhimpur Kheri : SIR फॉर्म भरने के बावजूद ड्राफ्ट मतदाता सूची से सैकड़ों नाम गायब, सभासद ने जिलाधिकारी से जांच व कार्रवाई की मांग

Lakhimpur Kheri : नगर पालिका परिषद लखीमपुर के वार्ड संख्या 26 मिश्रण से सभासद अनिरुद्ध त्रिपाठी ने मतदाता सूची में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है। सभासद का कहना है कि मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बावजूद बड़ी संख्या में वास्तविक मतदाताओं के नाम वर्तमान ड्राफ्ट मतदाता सूची से गायब कर दिए गए हैं, जो अत्यंत गंभीर विषय है।

सभासद अनिरुद्ध त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने 4 दिसंबर 2025 को अपने पूरे परिवार के एस.आई.आर. फॉर्म भरकर बीएलओ लक्ष्मी देवी को विधिवत जमा करा दिए थे। इसके बावजूद उनके परिवार के 11 सदस्यों के नाम वर्तमान ड्राफ्ट सूची में सम्मिलित नहीं किए गए हैं।

इतना ही नहीं, उनके वार्ड के बूथ संख्या 270 के अंतर्गत लगभग 325 मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं पाए गए, जबकि ये सभी मतदाता वास्तविक और मूल वोटर हैं तथा उनके नाम वर्ष 2024–2025 की अंतिम मतदाता सूची में विधिवत अंकित थे। यही स्थिति बूथ संख्या 271 की भी है, जहां लगभग 225 मतदाताओं के नाम फॉर्म जमा किए जाने के बावजूद ड्राफ्ट सूची से बाहर कर दिए गए हैं।

सभासद का कहना है कि यह लापरवाही किसी एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे मतदाता पुनरीक्षण तंत्र पर सवाल खड़े करती है। उनकी व्यक्तिगत जानकारी के अनुसार, सभी फॉर्म बीएलओ द्वारा सुपरवाइजर पंकज तोमर को उपलब्ध करा दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद मतदाताओं के नाम सूची में नहीं जोड़े गए, जिससे संबंधित अधिकारियों की गंभीर लापरवाही उजागर होती है।

अनिरुद्ध त्रिपाठी ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताते हुए कहा कि मताधिकार प्रत्येक नागरिक का मूल अधिकार है और इस प्रकार सैकड़ों मतदाताओं के नाम सूची से हट जाना न केवल प्रशासनिक चूक है, बल्कि लोकतंत्र के लिए भी खतरे की घंटी है।

सभासद ने जिलाधिकारी से मांग की है कि प्रकरण की निष्पक्ष और गंभीर जांच कराई जाए, दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए तथा बूथ संख्या 270 और 271 से कटे सभी वास्तविक मतदाताओं के नाम पुनः मतदाता सूची में जोड़े जाएं, ताकि उन्हें उनका संवैधानिक अधिकार मिल सके।

मामले से संबंधित जानकारी लेने के लिए जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी के सीयूजी नंबर पर फोन किया गया, तो बताया गया कि मैडम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यस्त हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें