Mirzapur : मीरजापुर में जिम जाने वाली लड़कियों का धर्मांतरण, संचालक व ट्रेनर समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज

Mirzapur : मीरजापुर में जिम जाने वाली लड़कियों का कथित तौर पर धर्मांतरण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें जिम संचालक, ट्रेनर समेत कुल 7 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहर और कटरा कोतवाली क्षेत्र के चार जिमों को भी सील कर दिया गया है। आरोप है कि इन जिमों में लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करवाने का प्रयास किया जाता था। इसके अलावा, आरोप है कि अश्लील फोटो और वीडियो का प्रयोग कर लड़कियों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाता था।

एक ही दिन में दो लड़कियों ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि इन जिमों में फोटो और वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेलिंग और वसूली भी की जाती थी। इस मामले में, कर्नल जिम नेटवर्क (KGN 1, 2, 3) और आयरन फायर जिम को सील किया गया है।

पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद शेख, फैजल खान, जहीर और शादाब को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है, और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े : इंजीनियर युवराज के पिता बोले- ‘सीएम योगी से मुलाकात हो जाए तो मन को शांति मिलेगी’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें