
आगामी टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश खेलेगा या नहीं, इस पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) 21 जनवरी को अंतिम फैसला लेने वाली है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के समर्थन में ICC को एक पत्र भेजकर सभी को चौंका दिया है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है और टूर्नामेंट के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में बांग्लादेश की मौजूदगी को लेकर स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC को भेजे गए अपने पत्र में भारत में मैच खेलने से इनकार करने के बीसीबी के फैसले का समर्थन किया है, जिससे यह मामला और तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
पीसीबी ने सभी सदस्य बोर्ड को भेजी पत्र की कॉपी
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 जनवरी को होने वाली आईसीसी बोर्ड मीटिंग से पहले पीसीबी ने बीसीबी के समर्थन में भेजे गए पत्र की कॉपी सभी सदस्य देशों को ईमेल कर दी है। हालांकि इसके बावजूद माना जा रहा है कि आईसीसी अपने पहले से तय रुख पर कायम रह सकता है। आईसीसी ने बांग्लादेश को साफ संकेत दे दिए हैं कि वर्ल्ड कप के शेड्यूल में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
इस पूरे मामले पर अब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल पीसीबी आईसीसी के अंतिम फैसले का इंतजार कर रहा है, जिसके बाद वह टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी को लेकर समीक्षा करेगा।
मुस्तफिजुर रहमान के IPL से बाहर होने के बाद बढ़ा विवाद
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग उस समय उठाई थी, जब बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर करने का फैसला लिया था। इसके बाद बांग्लादेश सरकार की ओर से भी लगातार बयान सामने आए, जिनमें साफ कहा गया कि टीम भारत में मुकाबले खेलने नहीं आएगी।
ऐसे हालात में यदि आईसीसी अपने फैसले पर अडिग रहता है, तो बांग्लादेश का आगामी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसी स्थिति में आईसीसी उनकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल करने पर विचार कर सकती है।















