Lucknow : CMS स्कूल में आग लगाने की कोशिश, बदला लेने के लिए छात्र के भाई ने फेंका ज्वलनशील पदार्थ

Lucknow : लखनऊ के कानपुर रोड स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में सोमवार को आगजनी की कोशिश का प्रयास किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि इस घटना के पीछे स्कूल के ही एक छात्र का भाई शामिल है, जो हादसे में घायल हो गया था।

स्कूल के सुरक्षा इंचार्ज पवन गोसाई के अनुसार, 19 जनवरी 2026 को सुबह करीब 4:15 बजे स्कूल के गेट नंबर-2 पर तैनात गार्ड प्रकाश दास ने सूचना दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने गेट के अंदर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया है, जिससे आग लग गई। सूचना मिलते ही गार्ड प्रकाश दास ने तुरंत ही मौजूद दूसरे गार्ड राजेश मिश्रा को बुलाया और दोनों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया। इसके बाद घटना की जानकारी नोडल अधिकारी बसंत बल्लभ पांडे को दी गई।

मामले की शिकायत कृष्णा नगर थाने में दर्ज कराई गई।

अधिकारी एसीपी कृष्णा नगर रजनीश वर्मा ने बताया कि इस घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गई थी। इसी दौरान, एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान जानकीपुरम निवासी राजदीप शुक्ला (25) के रूप में हुई है।

पूछताछ में राजदीप ने बताया कि उसके भाई पर बास्केटबॉल पोल गिर गया था और इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। इस घटना का बदला लेने के मकसद से उसने आगजनी की कोशिश की थी।

यह भी पढ़े : तुरंत वापस लें नोटिस! स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के वकील ने कहा- ‘ये सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें