सच या झूठ… सगे भाई ने 9 साल की बहन को किया प्रेग्नेंट? अब कैथल पुलिस ने बताया फैक्ट

Viral News Fact Check : पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि एक 9 साल की बहन को उसके ही सगे भाई ने प्रेग्नेंट कर दिया। हालांकि, यह वीडियो करीब एक साल पुराना है। इसमें इंस्पेक्टर गीता शहर की एक यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची हुई थीं और अपने अनुभव को साझा कर रही थी।

वायरल वीडियो में वे विद्यार्थियों को बता रही थीं कि उनके सामने एक गंभीर मामला आया था, जिसमें एक नौ साल की बच्ची गर्भवती हो गई थी और बच्ची के पेट में उसके ही सगे भाई का बच्चा था। एक साल के बाद, किसी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और यह तेजी से प्रसारित होने लगी।

कैथल में इंस्पेक्टर गीता के एक साल पुराने वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि यह घटना कैथल की है। वीडियो में नौ साल की बच्ची के गर्भवती होने का जिक्र था, जिसे कैथल की घटना बताया जा रहा था। इस मामले में डीएसपी ललित यादव ने स्पष्ट किया है कि यह घटना कैथल की नहीं है और वायरल वीडियो भ्रामक एवं गलत है। पुलिस इस वीडियो को वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

डीएसपी ललित यादव ने मंगलवार को इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो घटना कैथल की नहीं है। इस घटना को बार-बार कैथल की घटना बताकर प्रसारित किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह गलत और भ्रामक है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो को फैलाने वालों की जांच की जा रही है और उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी।

वहीं, सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने भी इस मामले में कहा कि यह घटना कैथल की नहीं है और वे इस मामले में और कोई जानकारी नहीं दे सकेंगी। उन्होंने साफ किया कि यह घटना उनके क्षेत्र की नहीं है और इस संबंध में कोई अतिरिक्त जानकारी उनके पास उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़े : तुरंत वापस लें नोटिस! स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के वकील ने कहा- ‘ये सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें