
Hathras : हाथरस कोतवाली सासनी क्षेत्र में देर रात एक मेडिकल स्टोर में भीषण आग लग गई। आसपास इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। लाखों रुपए की मेडिकल की दवाइयां जलकर राख हो गईं।
जानकारी के अनुसार, सासनी क्षेत्र के अंतर्गत गांधी चौक स्थित गर्ग मेडिकल में देर रात अज्ञात कारणों के चलते दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी खबर पर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और दर्जनों लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे। वहीं, सूचना मिलते ही दुकान स्वामी तुषार भी मौके पर पहुंच गए। उनके द्वारा दी गई सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बामुश्किल आग को बुझाया, लेकिन तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था।
सूचना पर इलाका पुलिस भी पहुंच गई, जहां उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली। दुकान स्वामी के अनुसार, अभी नुकसान का आकलन नहीं किया जा सकता है।
यह भी पढ़े : तुरंत वापस लें नोटिस! स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के वकील ने कहा- ‘ये सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है’










