
- कैलाश नगर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलटी वाइक ,घायलों में एक की हालत बेहद नाजुक
Mathura : मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित कैलाश नगर मोड़ पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर मथुरा से वृंदावन की ओर आ रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।
मंगलवार शाम करीब 7 बजे एक R15 मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में कैलाश नगर मोड़ के पास पहुंची थी। अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण बाइक जोरदार आवाज के साथ डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और लहुलुहान हो गए।
स्थानीय राहगीरों ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए घायलों को एंबुलेंस के जरिए रामकृष्ण मिशन अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान आकाश (पुत्र वहीद खान), निवासी गौरानगर के रूप में हुई है।
हादसे में दो अन्य घायल
तौफीक (पुत्र सलीम): निवासी गौरानगर (हालत गंभीर)।
दुष्यंत (पुत्र मनोज): निवासी पानीघाट।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित कर दिया गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़े : तुरंत वापस लें नोटिस! स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के वकील ने कहा- ‘ये सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है’











