Bahraich : एसडीएम सदर व सीओ महसी ने अधिकारियों के साथ ब्लैक स्पाट्स का किया निरीक्षण

  • सरकारी भूमि पर बने पक्के निर्माण हुए ज़मीनदोज़

Bahraich : सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ओ.पी. सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर 31 जनवरी 2026 तक जनपद में संचालित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत अधिकारियों की टीम द्वारा जनपद बहराइच में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ओवरलोडिंग न करने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वैध दस्तावेज साथ रखने के साथ वाहन का संचालन करने तथा रात्री में लाइट और संकेतकों के सही प्रयोग जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गई।

ए.आर.टी.ओ. श्री सिंह ने बताया कि उप जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी और पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी पवन कुमार ने अधि.अभि. एनएचएआई/एनएच, ए.आर.टी.ओ., यातायात प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) प्रदीप कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ बहराइच-नानपारा मार्ग पर ब्लैक स्पॉट्स झिंगहाघाट, चौपाल सागर, सोहरवा, बेगमपुर और तुलसीपुर का निरीक्षण किया।

ए.आर.टी.ओ. ने बताया कि अधिकारियों के निरीक्षणों के पश्चात संबंधित ब्लैक स्पॉट्स पर आवश्यकतानुसार प्रकाश, मार्ग चौड़ीकरण, स्पीड ब्रेकर, स्पीड टेबल, साइन बोर्ड इत्यादि की स्थापना का कार्य कराया जाएगा, जिससे मार्ग पर दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम किया जा सके। अभियान के दौरान यातायात कार्यालय के पुलिस दस्ते तथा परिवहन विभाग के कर्मियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें