
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के वेन्यू को लेकर चल रहे विवाद के बीच बांग्लादेश ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने इस मामले में नया और भड़काऊ बयान जारी करते हुए कहा है कि यदि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के दबाव में आकर बांग्लादेश के सामने कोई अनुचित शर्त रखती है, तो उसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
मंगलवार को सचिवालय में मीडिया से बातचीत के दौरान आसिफ नजरुल ने कहा,
“अगर बीसीसीआई के दबाव में आईसीसी हमारे सामने कोई ऐसी शर्त रखती है, जो अनुचित हो, तो वह हमें मंजूर नहीं होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले भी ऐसे उदाहरण देखने को मिले हैं, जब भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार किया और आईसीसी को वेन्यू बदलना पड़ा। हमने भी वेन्यू बदलने का जायज अनुरोध किया है।”
गौरतलब है कि यह विवाद बीते कई हफ्तों से चला आ रहा है, लेकिन अब तक इसका कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है। आसिफ नजरुल इससे पहले भी इस मुद्दे पर कई बार आक्रामक बयान दे चुके हैं।
एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अल्टीमेटम दिया था कि उसे 21 जनवरी तक यह स्पष्ट करना होगा कि टीम भारत जाकर खेलेगी या नहीं। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि अगर बीसीबी भारत दौरे से इनकार करता है, तो टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को शामिल किया जा सकता है।
हालांकि, बीसीबी की मीडिया कमेटी के चेयरमैन अमजद हुसैन ने इन दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 17 जनवरी को आईसीसी के एक प्रतिनिधि के साथ बोर्ड अधिकारियों की बैठक हुई थी। उनके अनुसार, बैठक के बाद आईसीसी ने कहा था कि वह जल्द ही बीसीबी से दोबारा संपर्क करेगी, लेकिन किसी निश्चित तारीख का ऐलान नहीं किया गया।
इस बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मूल शेड्यूल में किसी तरह के बदलाव के मूड में नजर नहीं आ रही है। मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश को ग्रुप C में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, इटली और नेपाल के साथ रखा गया है। बांग्लादेश अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा।















