दिल्ली NCR में हटाई गईं GRAP-4 की पाबंदियां, हवा में सुधार के बाद लिया गया फैसला

दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार दर्ज किए जाने के बाद ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण की पाबंदियों को हटा लिया गया है। हालांकि, GRAP के तीसरे चरण की पाबंदियां फिलहाल लागू रहेंगी। मंगलवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 378 दर्ज किया गया, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने जारी आदेश में बताया कि GRAP के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के तहत लागू पाबंदियां यथावत रहेंगी, जबकि चौथे चरण की सख्त पाबंदियों को फिलहाल हटा दिया गया है। आयोग ने लोगों से अपील की है कि वे GRAP के तहत लागू नियमों का सख्ती से पालन करें, ताकि वायु गुणवत्ता में दोबारा गिरावट न आए।

गौरतलब है कि एनसीआर और आसपास के इलाकों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 17 जनवरी को GRAP-4 लागू किया गया था। उस समय दिल्ली का औसत AQI तेजी से बढ़ रहा था। इसके बाद से हालात में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिला।

आंकड़ों के मुताबिक, 18 जनवरी को दिल्ली का AQI 440 दर्ज किया गया था, जो 19 जनवरी को घटकर 410 रह गया। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के दैनिक बुलेटिन के अनुसार 20 जनवरी को AQI और बेहतर होकर 378 पर पहुंच गया।

हालांकि, CAQM ने साफ किया है कि एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियां हालात पर कड़ी नजर बनाए रखेंगी। GRAP के स्टेज-I, II और III के तहत उपायों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा, ताकि आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता दोबारा खराब न हो और GRAP-4 को फिर से लागू करने की जरूरत न पड़े।

गौरतलब है कि GRAP-4 के तहत निर्माण कार्य समेत कई गतिविधियों पर सख्त पाबंदियां लगाई गई थीं, जिन्हें अब अस्थायी रूप से हटा दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें