
Hathras : पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सम्मानित व्यापारी बंधुओं के साथ बैठक आयोजित की, जिसमें उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, यातायात निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी और व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं जनपद के व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम व्यापारियों से परिचय प्राप्त कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके त्वरित एवं प्रभावी निराकरण का आश्वासन दिया। सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि अवैध अतिक्रमण के कारण बाजारों में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, इसलिए सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के सामने अवैध अतिक्रमण और अवैध पार्किंग हटवाने का ध्यान रखें।
उन्होंने क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देश दिया कि पैदल गश्त बढ़ाई जाए और आवश्यक स्थानों पर पुलिस पिकेट लगाए जाएं। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि अपने प्रतिष्ठानों में कम से कम दो सीसीटीवी कैमरे—एक अंदर और एक बाहर सड़क की ओर—लगाएँ, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके और अपराध नियंत्रण में मदद मिले।
बैठक में व्यापारियों को अधिक नकदी ले जाने पर पुलिस को पूर्व सूचना देने, कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन कराने और सुरक्षा से जुड़ी अन्य सावधानियां अपनाने के निर्देश दिए गए। व्यापारियों ने थाना हाथरस गेट, सिकंदराराऊ और सासनी क्षेत्र में चौकी खोले जाने के सुझाव भी दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यापारियों को आश्वस्त किया कि जनपद में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए दिन-रात्रि गश्त जारी है, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पिकेट लगाए जा रहे हैं, और हेलमेट न पहनने, ओवरलोडिंग और मालवाहक वाहनों में यात्रियों को बैठाने जैसी गतिविधियों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है।












