
Tundla, Firozabad : ब्लॉक कार्यालय टूंडला में भूमि विकास बैंक अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा जिला महामंत्री दीपक चौधरी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये। मंगलवार को ब्लॉक कार्यालय टूंडला में भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद का नामांकन हुआ, जिसमें भाजपा जिला महामंत्री दीपक चौधरी ने दलबल के साथ अपना नामांकन किया, अन्य किसी और का नामांकन न होने पर उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। बैंक प्रबंधक ने उनके निर्वाचित होने की घोषणा की व तहसीलदार राखी शर्मा ने उन्हें जीत का प्रमाणपत्र सौंपा। अध्यक्ष निर्वाचित होने पर समर्थकों ने साफ बांध फूल मालाओं से ढोल नगाड़े बजा कर मिष्ठान वितरण कर नव निर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत कर हर्ष व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, विधानसभा संयोजक शिव शंकर शर्मा, गुड्डू बघेल पूर्व विधायक शिव सिंह चक, राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष मा.देशराज सिंह,राम तीर्थ चक,रूपेश शुक्ला, संजय परमार,रिंकू उपाध्याय,लाल बहादुर सिंह लालन,देवेंद्र बेनीवाल,अनिल कुमार चौधरी,अजीत जुरैल आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्रीय जन मौजूद रहे।











