
Jalaun : बीती रात्रि रेल से सफर कर रहे एक व्यक्ति की एट रेलवे स्टेशन पर सीढ़ियां उतरते समय पैर फिसलने से गंभीर चोट लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एट रेलवे स्टेशन मास्टर पृथ्वीराज सिंह पुत्र जगराम सिंह ने बताया कि प्लेटफ़ॉर्म नंबर 4 की सीढ़ियों से एक व्यक्ति गिर गया। घायल व्यक्ति को मोतिया आरपीएफ को सूचना देते हुए एम्बुलेंस द्वारा सीएससी कोनच भेजा गया, जहां डॉक्टर आर. के. गौर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मोतिया आरपीएफ में तैनात कांस्टेबल परशुराम ने मृतक की जेबों की तलाशी ली, जिसमें उसके पास आधार कार्ड और एक कीपैड मोबाइल मिला। आधार कार्ड के अनुसार मृतक की पहचान बाबूदीन मियां पुत्र दुला मियां, निवासी वार्ड नंबर 3, लालगढ़, पश्चिमी चंपारण विहार, पिन 845438, उम्र लगभग 55 वर्ष के रूप में हुई।
पुलिस ने मृतक की सूचना सुकत मियां पुत्र बाबूदीन मियां, निवासी लालगढ़, वार्ड नंबर 3, पुलिस थाना मुफाशील, जिला पश्चिमी चंपारण विहार को दी है और हादसे की जांच में जुट गई है।











