
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने राज्य में गैंगस्टरों के विरूद्ध ऑपरेशन प्रहार लांच किया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को चंडीगढ़ में बताया कि आज सुबह शुरू हुआ यह ऑपरेशन 72 घंटे चलेगा और इसमें दो हजार से अधिक पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को फील्ड में कार्रवाई के लिए उतारा गया है।
पुलिस महानिदेशक ने गैंगस्टरों के बारे में सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 93946-93946 जारी किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि युवाओं के पास यह आखिरी मौका है कि वह मुख्य धारा में लौट आएं। अब पंजाब पुलिस किसी को नहीं बख्शेगी।
पुलिस के ऑपरेशन प्रहार शुरू करते ही मंगलवार को जालंधर और मंडी गोबिंदगढ़ में 2 जगह एनकाउंटर हुए हैं। मंडी गोबिंदगढ़ में पुलिस गैंगस्टर को हथियार रिकवरी के लिए ले गई थी लेकिन गैंगस्टर शिवा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक होमगार्ड जवान जख्मी हो गया। इसके बाद पुलिस ने क्रॉस फायरिंग की, जिसके बाद उसे गोली लगी और वह पकड़ा गया।
जालंधर में भी 2 संदिग्धों को रोका गया, जिन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। क्रॉस फायरिंग में एक आरोपित घायल हो गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस ऑपरेशन में राज्य में एक्टिव 60 मुख्य गैंगस्टरों को चिह्नित किया गया है। ये अभी विदेश में बैठे हुए हैं। पुलिस ने उनके साथ आपराधिक वारदातों में शामिल 1200 साथियों और 600 पारिवारिक सदस्यों को मैप किया है। इन पर निगरानी और कार्रवाई के लिए 12 हजार पुलिस कर्मियों की 2000 विशेष टीमें मैदान में उतारी गई हैं। यह 72 घंटे का ऑपरेशन है। इसके बाद इनसे पूछताछ की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अगर किसी के परिवार वाले की गैंगस्टर के साथ किसी तरह की आपराधिक गतिविधि में भूमिका मिली तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि विदेशों में बैठे गैंगस्टर अपने आप को महफूज न समझें, उन्हें कानून का सामना करना पड़ेगा। उनके गुर्गों पर कार्रवाई होगी। फंडिंग ऑफ क्राइम और मनी लॉन्ड्रिंग पर कार्रवाई होगी।
उन्होंने साफ किया कि गैंगस्टरों को पकड़ने का ऑपरेशन सिर्फ पंजाब में ही सीमित नहीं होगा बल्कि बाहर भी छापेमारी की जाएगी। पंजाब से बाहर बैठे इन गैंगस्टरों और उनके साथियों को पंजाब लाया जाएगा।















