Orai : भूमाफियाओं से प्रशासन ने मुक्त कराई साढ़े तीन हेक्टेयर सरकारी जमीन

Orai : जनपद प्रशासन की टीम ने मंगलवार काे डकोर कोतवाली क्षेत्र में डकोर गांव स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के पास से तकरीबन साढ़े तीन हेक्टेयर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। खास बात यह है कि यह वही जमीन है, जिसे प्रशासन ने लगभग तीन माह पहले भी मुक्त कराया था, लेकिन भूमाफियाओं ने दोबारा कब्जा जमा लिया था।

कार्रवाई में मौजूद डकाेर लेखपाल अमित कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में कहा कि कुछ दबंगाें ने गांव से खेतों और जंगल की ओर जाने वाले रास्ते पर अवैध कब्जा कर रखा था। इस कब्जे से किसानों को अपने खेतों तक जाने में दिक्कत हो रही थी और सरकारी जमीन का दोहन निजी फायदे के लिए किया जा रहा था। मंगलवार को तहसीलदार श्रीश कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने साफ तौर पर देखा कि पहले मुक्त कराई गई जमीन पर दबंगाें ने फिर से अवैध कब्जा कर लिया है। प्रशासनिक टीम ने तत्काल जमीन से सभी अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटवाए। खेतों की ओर जाने वाले रास्ते को पूरी तरह साफ करवाकर लाेगाें के आवागमन के लिए बहाल कर दिया।

कार्रवाई में मौजूद लेखपाल ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर हमने तुरंत कार्रवाई की। यह जमीन पहले भी अतिक्रमण मुक्त कराई जा चुकी थी, लेकिन कुछ लोगों ने फिर से कब्जा कर लिया था। मंगलवार काे हमने साढ़े तीन हेक्टेयर से अधिक सरकारी भूमि को मुक्त कराते हुए रास्ते को साफ किया है। प्रशासन की नजर इस पर रहेगी। अगर कोई दोबारा अतिक्रमण करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें