दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने पर कानपुर में हंगामा, अभ्यर्थियों ने केंद्र में की तोड़फोड़

Delhi Police Bharti Exam : कानपुर के एमजीए कॉलेज में मंगलवार को दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान सर्वर खराबी के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई, जिससे परीक्षार्थियों में भारी आक्रोश फैल गया। इस घटना के चलते छात्रों ने केंद्र में तोड़फोड़ की और हंगामा किया। मौके पर पहुंचकर एसडीएम नर्वल विवेक मिश्रा और एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने छात्रों को समझाकर शांत कराया।

मामला पुरवामीर स्थित एमजीए कॉलेज का है, जहां सुबह की पहली पाली में दिल्ली पुलिस भर्ती की परीक्षा होनी थी। निर्धारित समय से परीक्षा शुरू नहीं हुई तो छात्रों ने पूछा तो परीक्षा में तकनीकी दिक्कत का हवाला दिया गया। बाद में पता चला कि सर्वर में खराबी के कारण परीक्षा निरस्त कर दी गई है, जिससे छात्र आक्रोशित हो गए। छात्रों ने इस जानकारी के तुरंत बाद मेन गेट को तोड़ दिया और अंदर घुसकर सर्वर रूम में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कंप्यूटर, कुर्सियां, कांच के दरवाजे और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए।

सूचना पर एसडीएम नर्वल और एसीपी मौके पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित किया। परीक्षा आयोजन एजेंसी के अधिकारियों से बात कर बताया गया कि तकनीकी दिक्कत के कारण पहली पाली की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। जल्द ही नई परीक्षा तिथि और समय घोषित किया जाएगा। इस बीच, दूसरी और तीसरी पाली की परीक्षाएं यशोदा नगर स्थित दूसरे केंद्र में आयोजित कराई गईं। परीक्षार्थियों को एमजीए कॉलेज से बस के जरिए नए केंद्र तक पहुंचाया गया।

एसडीएम नर्वल विवेक मिश्रा ने बताया कि सर्वर में खराबी के कारण परीक्षा निरस्त की गई है। परीक्षार्थियों को समझाकर शांत कराया गया है। कॉलेज प्रबंधन ने भी बताया कि तकनीकी समस्या के कारण परीक्षा शुरू नहीं हो सकी और इसे रद्द करना पड़ा। परीक्षा की नई तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

यह भी पढ़े : कमरे में निर्वस्त्र कर पति मानसिक विक्षिप्त युवती से कर रहा था दुष्कर्म, पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा तो दी जान से मारने की धमकी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें