
Bagapar, Maharajganj : सदर क्षेत्र की ग्राम सभा बागापार जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है। यहां बागापार चौराहे पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एटीएम न होने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह चौराहा आसपास के कई गांवों और कस्बों का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की आवाजाही रहती है। इसके बावजूद यहां एसबीआई का एटीएम न होना उपभोक्ताओं के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें नकद राशि निकालने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और मजदूर वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। इससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है। कई बार जरूरत के समय नकद उपलब्ध न होने से जरूरी काम भी रुक जाते हैं।
व्यापारियों ने बताया कि बागापार चौराहे पर बाजार, अस्पताल, स्कूल और अन्य आवश्यक सेवाएं मौजूद हैं। ऐसे में एटीएम की सुविधा न होने से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। ग्राहक खरीदारी के दौरान नकदी की कमी के कारण परेशान होते हैं।
स्थानीय उपभोक्ताओं का यह भी कहना है कि उन्होंने कई बार बैंक प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से एटीएम स्थापित करने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे लोगों में बैंक प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है।
ग्राम प्रधान विवेक प्रताप सिंह, मानवेंद्र कुमार शुक्ल, अशोक कुमार गौड़, अखिलानंद मिश्र, राजेश वर्मा, गणेश गुप्ता, पंकज कुमार कन्नौजिया, रामसवारे यादव, परिखन गुप्ता, धर्मेंद्र मौर्य सहित तमाम क्षेत्रवासियों ने स्टेट बैंक प्रबंधन से जल्द से जल्द बागापार चौराहे पर एटीएम स्थापित करने की मांग की है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके और उनकी दैनिक जरूरतें आसानी से पूरी हो सकें।
इस संबंध में एसबीआई शाखा प्रबंधक नवनीत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें चार्ज लिए हुए एक माह हो गया है और लिखित रूप से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एटीएम लगने की संभावना है।










