
भोपाल : भोपाल के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एनआईटीटीआर कॉलेज के पास स्थित टर्निंग पॉइंट पर सवारी ऑटो और कूरियर लोडिंग ऑटो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार साल के मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी मां और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, इंदौर लोकायुक्त में पदस्थ टीआई सचिन पटेरिया की पत्नी नेहा पटेरिया अपने चार वर्षीय बेटे यशवर्धन के साथ खरीदारी के लिए निकली थीं। वे भोपाल की सातवीं वाहिनी स्थित ऑफिसर क्वार्टर में रहती हैं। नेहा ने सातवीं वाहिनी के पास से एक सवारी ऑटो लिया था, जिसमें ड्राइवर के अलावा केवल मां-बेटा ही सवार थे।
जैसे ही ऑटो एनआईटीटीआर कॉलेज के पास टर्निंग पॉइंट पर पहुंचा, सामने से आ रहे कूरियर लोडिंग ऑटो ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नेहा की गोद में बैठा मासूम यशवर्धन उछलकर सड़क पर जा गिरा। उसके सिर में गंभीर चोट आई, वहीं ऑटो चालक के पैर में फ्रैक्चर हो गया।
हादसे के तुरंत बाद राहगीरों की मदद से नेहा अपने बेटे को निजी बॉम्बे चिल्ड्रन हॉस्पिटल लेकर पहुंचीं। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने यशवर्धन को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही श्यामला हिल्स थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है। दोनों ऑटो जब्त कर लिए गए हैं और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि दुर्घटना किसकी लापरवाही से हुई।















