
Bhopal : भोपाल के छोला थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पति–पत्नी के बीच हुए विवाद के दौरान पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति ने स्वयं महिला के परिजनों को फोन कर मामले की जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार, मृतका पति के गांव में नहीं रहना चाहती थी और भोपाल में ही रहने की जिद कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लगातार विवाद चल रहा था। शुक्रवार को विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पति ने पत्नी का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति का नाम हेमराज है, जो सब्जी का ठेला लगाता है। दोनों की शादी करीब 14 महीने पहले हुई थी और यह दोनों की दूसरी शादी थी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पूरा मामला भोपाल के छोला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।













