
New Delhi : सोमवार को आई दो अलग-अलग खबरों ने यह साफ कर दिया कि सेलिब्रिटी और पॉलिटिकल लाइफ में रिश्ते कितने नाजुक हो सकते हैं। एक ओर बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के 38 साल पुराने रिश्ते में दरार की चर्चाएं तेज हैं, तो दूसरी ओर मुलायम सिंह यादव परिवार से जुड़े प्रतीक यादव और उनकी पत्नी, भाजपा नेता अपर्णा यादव के वैवाहिक जीवन को लेकर भी तूफान खड़ा हो गया है। दोनों ही मामलों में फिलहाल एक पक्ष की चुप्पी ने अटकलों को और हवा दे दी है।
दो हाई-प्रोफाइल रिश्ते, एक जैसी उथल-पुथल
गोविंदा सुनीता और प्रतीक अपर्णा दोनों ही जोड़े लंबे समय से “परफेक्ट कपल” की छवि के लिए जाने जाते थे। गोविंदा, जिन्हें सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस का प्रतीक माना जाता रहा है, निजी जिंदगी में भी पत्नी सुनीता के साथ मजबूत रिश्ते की मिसाल थे। वहीं राजनीति की दुनिया में प्रतीक यादव और अपर्णा यादव को पावर कपल कहा जाता था। अब इन दोनों रिश्तों में आई खटास की खबरें सोशल मीडिया और न्यूज़ सर्कल में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी
गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर लंबे समय से तरह-तरह की अफवाहें चल रही थीं। अब गोविंदा ने पहली बार इन चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी से बातचीत में गोविंदा ने कहा कि दौलत और शोहरत के साथ साजिशें भी आती हैं और कई बार चुप्पी को कमजोरी समझ लिया जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी चुप्पी को गलत तरीके से पेश किया गया और परिवार को अनजाने में एक साजिश का हिस्सा बनाया जा रहा था।
गोविंदा ने खुद को धार्मिक प्रवृत्ति का बताते हुए कहा कि वह बीते कुछ वर्षों से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन इसे किसी शिकायत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने साफ किया कि कई फिल्में उन्होंने खुद ठुकराई हैं और वह इस स्थिति को लेकर रोना-धोना नहीं कर रहे।
सुनीता आहूजा के आरोप
वहीं सुनीता आहूजा ने हाल ही में गोविंदा पर अफेयर को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि यदि अफेयर की बात साबित हुई तो वह कभी माफ नहीं करेंगी। सुनीता का कहना है कि इन खबरों से पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है। गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी और उनके दो बच्चे टीना और यशवर्धन हैं। उनकी शादी को लगभग 38–39 साल हो चुके हैं।
लखनऊ में पॉलिटिकल पावर कपल पर संकट
मुंबई में जहां एक सुपरस्टार के परिवार को लेकर चर्चाएं हैं, वहीं लखनऊ में एक पॉलिटिकल पावर कपल का रिश्ता टूटने की कगार पर बताया जा रहा है। अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर किए गए एक पोस्ट में अपने वैवाहिक जीवन में आए तूफान का जिक्र किया। पोस्ट में उन्होंने एक “स्वार्थी महिला” पर परिवार बर्बाद करने और मानसिक स्थिति खराब करने के आरोप लगाए, जिससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई।
प्रतीक यादव ने एक अन्य पोस्ट में अपर्णा यादव को लेकर तलाक लेने की बात भी कही और परिवार के रिश्ते बिगाड़ने के आरोप लगाए। हालांकि, अपर्णा यादव से जुड़े लोगों का दावा है कि प्रतीक की सोशल मीडिया आईडी हैक हो गई है। इसके बावजूद उसी आईडी से किए गए लगातार पोस्ट ने विवाद को और गहरा कर दिया है।
दोनों मामलों में बयान का इंतजार
अपर्णा यादव ने अब तक इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। वहीं गोविंदा-सुनीता और प्रतीक-अपर्णा दोनों ही मामलों में स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। फिलहाल, एक दिन में सामने आई इन दो खबरों ने यह सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि शोहरत और सियासत की चमक के बीच रिश्तों को संभालना कितना मुश्किल हो जाता है।










