Delhi-Dehradun Highway : घने कोहरे में आपस में टकराएं 22 वाहन, एलिवेटेड रोड पर हुए हादसे में 30 लोग घायल

Delhi-Dehradun highway Accident : बागपत में मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण दिल्ली-देहरादून हाईवे के एलिवेटेड रोड पर बड़ा हादसा हो गया। पाठशाला चौराहा के पास विजिबिलिटी की कमी के चलते करीब 22 वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें तीस लोग घायल हो गए। घटना के वक्त सुबह साढ़े सात बजे के आसपास घने कोहरे ने सड़क पर दृश्यता को पूरी तरह से बाधित कर दिया था, जिससे यह दुर्घटना हुई।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, एंबुलेंस और फायरकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। राहगीरों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को धकेलकर सड़क से हटा दिया ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। इस भीषण हादसे में घायलों में से छह को गंभीर हालत में सीएचसी बागपत लाया गया, जबकि पंजाब के जगतार सिंह को हायर सेंटर रेफर किया गया। बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का मुख्य कारण घने कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता का कम होना था। घायलों में खेकड़ा निवासी अशोक, दिल्ली जा रहे रफीक, बासौली का कुलदीप, सहारनपुर के कुरबान अली, खेकड़ा के मोहित, शामली के अरमान, पाबला निवासी अमित, पानीपत के शुभम, बड़ौत के सुभाष शर्मा आदि शामिल हैं। घायलों में से कुछ की चोटें मामूली थीं, जबकि कुछ की स्थिति गंभीर थी।

मौके पर मौजूद वाहन चालक कुरबान अली, अरमान और अमित ने बताया कि कोहरे के कारण दृश्य क्षमता कम होने से अचानक वाहन आपस में टकराने लगे। उनका मानना है कि आगे चल रहे वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि क्षतिग्रस्त करीब आठ वाहन मामूली तौर पर क्षतिग्रस्त हुए, जिन्हें राहगीरों ने सड़क से हटा दिया। वहीं, अधिक क्षतिग्रस्त 14 वाहन मौके पर पाए गए हैं।

कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने कहा कि कोहरे के कारण दृश्यता घटने से यह दुर्घटना हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए चेतावनी और सतर्कता बरती जाएगी। अभी भी राहत और रेस्क्यू का कार्य जारी है, और यातायात सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : कमरे में निर्वस्त्र कर पति मानसिक विक्षिप्त युवती से कर रहा था दुष्कर्म, पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा तो दी जान से मारने की धमकी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें