
Hathras : जनपद पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत थाना सासनी, थाना हाथरस गेट एवं महिला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रभावी कार्रवाई की। पुलिस को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजे की पुड़िया बेच रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर छापेमारी की गई।
मौके से कलुआ उर्फ करण पुत्र वीरेंद्र सिंह, निवासी महमूदपुर बरसे, थाना सासनी, जनपद हाथरस को गांजे की पुड़िया बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से करीब 250 गांजे की पुड़िया बरामद हुईं, जिनका कुल वजन 2 किलोग्राम 117 ग्राम है।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना सासनी पर मु0अ0सं0 22/2026 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना सासनी का टॉप-टेन अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में एनडीपीएस एक्ट, जुआ अधिनियम, आबकारी अधिनियम, गुंडा अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत हैं।
उक्त कार्रवाई में थाना सासनी, थाना हाथरस गेट एवं महिला थाना की पुलिस टीम शामिल रही।













