Realme के 10001mAh बैटरी वाले फोन की लॉन्च डेट कंफर्म, भारत में इस दिन मारेगा एंट्री

Realme ने स्मार्टफोन इंडस्ट्री में एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने अपने पहले 10,001mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन Realme P4 Power 5G की लॉन्च डेट आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में अब तक लॉन्च होने वाला सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन होगा। Realme ने इसे स्मार्टफोन के “नए युग की शुरुआत” बताया है। यह डिवाइस इसी महीने भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा और इसकी बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी।

29 जनवरी को होगा Realme P4 Power 5G का लॉन्च
Realme ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए जानकारी दी है कि Realme P4 Power 5G को भारत में 29 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन बैटरी टेक्नोलॉजी के मामले में अब तक का सबसे बड़ा कदम है। अभी तक किसी भी ब्रांड ने भारत में 10,000mAh से ज्यादा बैटरी वाला फोन लॉन्च नहीं किया है।

फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हुआ फोन, फीचर्स से धीरे-धीरे उठेगा पर्दा
Realme P4 Power 5G को फ्लिपकार्ट पर आधिकारिक तौर पर लिस्ट कर दिया गया है और इसका मैक्रो पेज भी लाइव हो चुका है। हालांकि, अभी सभी फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी आने वाले दिनों में इसके स्पेसिफिकेशंस को चरणबद्ध तरीके से रिवील कर सकती है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुई Realme P4 सीरीज का सबसे पावरफुल मॉडल माना जा रहा है।

10,001mAh बैटरी के साथ मिलेगी 8 साल की वारंटी
Realme ने इस फोन की बैटरी से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन की बैटरी 1650 चार्ज साइकिल के बाद भी करीब 80% तक बेहतर कंडीशन में बनी रहेगी। कंपनी इस बैटरी पर 8 साल की वारंटी भी ऑफर करेगी। इसके साथ ही फोन में फास्ट वायर्ड चार्जिंग के अलावा 27W रिवर्स चार्जिंग फीचर मिलेगा, जिससे यूजर्स अपने अन्य डिवाइसेज जैसे स्मार्टफोन, ईयरबड्स और स्मार्टवॉच को भी चार्ज कर सकेंगे।

Realme P4 Power 5G के संभावित फीचर्स
लीक्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme P4 Power 5G में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर मिलने की संभावना है। इसके अलावा इसमें 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।

यह स्मार्टफोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आ सकता है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें