
Bihar Fraud Groom : बिहार के बांका जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें नीलू नामक दूसरी पत्नी ने पुलिस से शिकायत की है। इसके आधार पर पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
यह मामला बीते सोमवार (19 जनवरी, 2026) को शंभूगंज थाने में दर्ज हुआ। चटमाडीह गांव की निवासी नीलू कुमारी ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और तीन-तीन शादियों का खुलासा किया है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि उनके पति ने पहले से शादीशुदा होने के बावजूद उनके साथ दूसरी शादी की, जबकि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
क्या है पूरा मामला?
यह कहानी वर्ष 2023 में शुरू हुई, जब नीलू कुमारी दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में एक इंजीनियर के रूप में करियर बना रही थीं। इसी दौरान, फेसबुक के जरिए उनकी मुलाकात मुंगेर जिले के फरदा गांव निवासी नवनीत राज से हुई। दोनों की बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। परिजनों की मंजूरी के बाद, फरवरी 2024 में दोनों ने विवाह कर लिया।
बेटी के जन्म के बाद बिगड़ा रिश्ता
शादी के शुरुआती महीने खुशियों से भरे थे, लेकिन बेटी के जन्म के बाद नीलू का पति नवनीत का व्यवहार बदलने लगा। बेटी के आगमन से नाराज नवनीत ने नीलू को ताने मारने शुरू कर दिए और 10 लाख रुपये की दहेज की मांग भी की। जब नीलू ने आर्थिक असमर्थता जताई, तो उनके साथ मारपीट और प्रताड़ना शुरू हो गई।
सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब नीलू को पता चला कि उनके पति नवनीत पहले से शादीशुदा थे। उसने दूसरी पत्नी को छोड़कर ही उनके साथ शादी की थी। इसके अलावा, नवनीत ने कानून और रिश्तों को ताक पर रखते हुए तीसरी शादी भी कर ली, जिसमें उसने मधुबनी जिले की शिवानी कुमारी से शादी रचाई।
पति की धोखाधड़ी और शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर, नीलू अपने माता-पिता के साथ सोमवार को शंभूगंज थाने पहुंची। उन्होंने आरोपी नवनीत राज के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। अगर आरोप सही पाए गए, तो कार्रवाई की जाएगी।















