
कल देशभर में JEE Main 2026 की परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें लाखों छात्र शामिल होंगे। अगर आप भी इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एग्जाम डे को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन नियमों की अनदेखी करने पर उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश तक नहीं मिल सकता।
NTA ने साफ किया है कि परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों को सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना जरूरी
NTA के अनुसार, सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। ट्रैफिक जाम, बस या ट्रेन लेट होने जैसे किसी भी कारण से देरी होने पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। गेट बंद होने के बाद किसी भी स्थिति में एंट्री नहीं मिलेगी।
देर से आने वालों को नहीं मिलेगा मौका
निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले उम्मीदवारों की कोई अपील या अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। परीक्षा केंद्र तक समय पर पहुंचना पूरी तरह उम्मीदवार की जिम्मेदारी होगी।
एडमिट कार्ड और पहचान पत्र अनिवार्य
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के पास NTA की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया प्रिंटेड एडमिट कार्ड होना जरूरी है। इसके साथ एक मान्य फोटो पहचान पत्र भी दिखाना होगा। बिना सही दस्तावेजों के परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी।
सीट बदलने पर हो सकती है कार्रवाई
हर उम्मीदवार को उसके रोल नंबर के अनुसार निर्धारित सीट दी जाएगी। अगर कोई छात्र अपनी तय सीट के अलावा किसी और सीट पर बैठता है, तो इसे अनुचित साधन (UFM) माना जाएगा और परीक्षा रद्द की जा सकती है।
प्रश्नपत्र जरूर जांचें
कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख रहे प्रश्नपत्र को ध्यान से देखें। यदि प्रश्नपत्र आपके चुने हुए विषय से अलग हो, तो तुरंत परीक्षा कक्ष में मौजूद स्टाफ को इसकी जानकारी दें।
परीक्षा स्टाफ से सहयोग जरूरी
पहचान सत्यापन, बायोमेट्रिक जांच और अन्य प्रक्रियाओं के दौरान परीक्षा स्टाफ का पूरा सहयोग करें। सहयोग न करने की स्थिति में भी कार्रवाई हो सकती है।
JEE Main 2026 ड्रेस कोड
पुरुष उम्मीदवारों के लिए
- मेटल बटन, चेन या ज़िप वाले कपड़े न पहनें
- टोपी, मफलर या सिर ढकने वाली चीजें प्रतिबंधित
- चेन, अंगूठी, ब्रेसलेट जैसे गहने न पहनें
- मोटे तलवों वाले जूते न पहनें, साधारण चप्पल या सैंडल पहनें
महिला उम्मीदवारों के लिए
- स्टोल, दुपट्टा, स्कार्फ या ढीले कपड़े न पहनें
- झुमके, चूड़ियां, अंगूठी जैसी ज्वेलरी से बचें
- कपड़ों में मेटल पिन या सजावटी बटन न हों
- हाई हील या भारी जूते न पहनें, हल्की सैंडल या चप्पल पहनें
जींस को लेकर नियम
- जींस पहन सकते हैं, लेकिन मेटल ज़िप, बड़े बटन या डिजाइनर जींस से बचें
ये सामान साथ न लाएं
मोबाइल फोन, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बेल्ट, पर्स, बैग, गहने, धार्मिक या मेडिकल उपकरण परीक्षा केंद्र में ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।















