
Pilibhit : पीलीभीत के गजरौला में नेशनल हाईवे पर बस और ट्रक की टक्कर होने से बड़ी दुर्घटना हो गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं और मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

पीलीभीत नेशनल हाइवे पर थाना गजरौला के गढा जंगल के बिजली घर के पास पीलीभीत की तरफ से जाते हुए एक मिनी बस संख्या UK07PA7071 ओवरटेक करते समय सामने की तरफ से आ रहे ट्रक संख्या UK04CC0578 से टकरा गई। जिससे मिनी बस चालक चित्रा ओली निवासी हिमाचल प्रदेश सवार तथा एक अन्य व्यक्ति वीर बहादुर निवासी नेपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि एक व्यक्ति पदम बहादुर खत्री निवासी नेपाल की मृत्यु हो गई। थाना गजरौला पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल पीलीभीत भिजवाया गया।

मृतक के शव को मोर्चरी भेजा गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है। मिनी बस में सवार सभी लोग नेपाल के रहने वाले हैं जो की हिमाचल प्रदेश से मजदूरी कर नेपाल वापस लौट रहे थे। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने बताया है की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। घायल लोगों 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजकर उपचार कराया जा रहा है।











